विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान

विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त

प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन ॥

दिनांक 2 सितम्बर से 4 सितम्बर 2022 तक विद्यालय, जिला व प्रान्त समिति कार्यकर्ता सम्मेलन स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक महावीर नगर 3 कोटा में आयोजित हुआ जिसमें प्रान्त व जिला समिति के 52 तथा विद्यालय समितियों के 224 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें अखिल भारतीय सह मंत्री डॉ. सन्तोष आनन्द, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. शिवप्रसाद जी व क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री मा. गोविन्द कुमार जी का मार्गदर्शन मिला कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इज्येराज सिंह जी पूर्व सांसद कोटा ने की।

कार्यकारिणी

विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त

विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त कार्यकारिणी

S.No. नाम पद स्थान
1 डॉ. संतोष आनन्द उपाध्यक्ष भीलवाड़ा
2 श्री प्रभुलाल कटारा उपाध्यक्ष डूंगरपुर
3 श्रीमती वंदना वजीरानी उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़
4 डॉ. सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा सहमंत्री अजमेर
5 श्री राधेश्याम अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजमेर
6 श्री गोविन्द कुमार संगठन मंत्री अजमेर
7 श्री गजानन्द नागर सदस्य बारा
8 श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा सदस्य डूंगरपुर
9 डॉ. रोशनलाल पीतलिया सदस्य भीलवाड़ा
10 श्री सत्यवीर शर्मा सदस्य चित्तौड़गढ़
11 श्री ओम प्रकाश गोस्वामी सदस्य बूंदी
12 श्री छीतर सिंह राठौड़ सदस्य झालावाड़