विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान

विद्या भारती जयपुर प्रान्त

विशिष्ट पूर्व छात्र सम्मेलन ॥

विद्या भारती में भव्य संस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 23 अप्रेल, 2022 को प्रान्त के विशिष्ट छात्रों का बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 760 विशिष्ट पूर्व छात्रों ने अपनी सहभागिता की। इन पूर्व छात्रों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, सेना, प्रोफेसर, शिक्षक, उधोगपति, व्यापारी, बैंक अधिकारी तथा डॉक्टर व इन्जिनियर उपस्थित रहें। विद्या भारती संस्थान जयपुर प्रान्तीय पूर्व छात्र सम्मेलन' ALUMNI MEET-2022 छात्रपद सुर इस सम्मेलन में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, पद्म श्री तथा देश के प्रमुख उधोगपति श्री सावजी भाई धोलकिया (गुजरात), माउण्ट एवरेस्ट विजेता सुश्री मेघा परमार (पूर्व छात्रा) अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय मंत्री माननीय ब्रह्मा जी राव का उद्बोधन हुआ। पूर्व छात्रों के कार्य तथा आगामी योजना के सम्बन्ध में चर्चा की जाकर योजना बनाई गयी। जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।

स्वराज का अमृत महोत्सव ॥

स्वराज का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत समापन समारोह अखण्ड भारत दिवस के अवसर पर 14 अगस्त, 2022 को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में किया गया। पदन श्री. अर्जुन पुरस्कार विजेता तथा भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल राज्यवर्धन सिंह (संसद सदस्य) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक माननीय निम्बाराम जी का प्रेरक उद्बोधन हुआ। साथ ही धानुका एग्रोटेक लिमिटेड के चेयरमैन श्री रामगोपाल जी धानुका की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्पूर्ण प्रान्त से उल्लास के साथ अपने-अपने स्थानों से अपनी पारम्परिक वेशभूषा में, गाते बजाते, सुसज्जित वाहनों में सवार होकर 343 स्थानों से 1816 लोगों ने सहभागिता की। विद्या भारती संस्थान जयपुर

विद्या भारती संस्थान जयपुर

कार्यकारिणी सूची

S.No. नाम दायित्व स्थान
1 श्री भवानी शंकर जी शर्मा उपाध्यक्ष जयपुर
2 श्री कमल कुमार जी मिश्रा उपाध्यक्ष जयपुर
3 श्रीमती रजनी मीना उपाध्यक्ष अलवर
4 श्री केशर सिंह जी नरूका सह मंत्री करौली
5 श्री दीनदयाल जी शर्मा सह मंत्री जयपुर
6 श्री विजय सिंह जी फौजदार सह मंत्री अलवर
7 श्री राजेन्द्र कुमार जी शर्मा कोषाध्यक्ष जयपुर
8 श्री दिनेश जी बुन्देल सदस्य टोंक
9 श्री निर्मल कुमार जी जैन सदस्य जयपुर
10 श्री अविनाश जी जुनेजा सदस्य जयपुर
11 श्री परमेन्द्र जी दशोरा मंत्री वि.भा. राज. सदस्य उदयपुर
12 श्री शिव प्रसाद जी संगठन मंत्री वि.भा. राज. सदस्य जयपुर
13 श्री प्रेम सिंह जी शेखावत सह मंत्री वि.भा. राज. सदस्य जयपुर
14 श्री बाबूलाल जी प्रान्त प्रचारक सदस्य जयपुर
15 श्री सुदेश जी सैनी सदस्य जयपुर
16 श्रीमती दीप्ति आनन्द सदस्य जयपुर
17 श्रीमती सुधा तोषनीवाल सदस्य सवाईमाधोपुर
18 उप निदेशक (माध्यमिक शिक्षा, विभागीय प्रतिनिधि, जयपुर) विभागीय प्रतिनिधि जयपुर
19 पदेन प्रान्त सचिव, श्री अशोक कुमार जी पारीक सदस्य जयपुर
20 पदेन प्रान्त निरीक्षक, श्री राम मनोहर जी शर्मा सदस्य जयपुर
21 पदेन प्रान्त खेल प्रमुख, श्री सत्यनारायण जी मिश्रा सदस्य जयपुर
22 पदेन प्रान्त संस्कार के. प. श्री महिपाल जी प्रजापत सदस्य चूरू