राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अन्तर्गत शिशु नगरी का आयोजन ॥
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत शिशु कक्षाओं का प्रभावी शिक्षण हो इसके लिए समाज एवं अभिभावकों का समर्थन प्राप्त हो तथा विद्या भारती द्वारा चलने वाली शिशुवाटिका पद्धति को निकट से देखने के लिए प्रान्त में शिशुनगरी के आयोजन की योजना बनी। 12 जिलों में 34 शिशु नगरी आयोजित हुई जिसमें 1,28,000 गांव / तहसील / शहर एवं महानगरों के अन्य विद्यालयों के भैया-बहिन, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी। इस अलौकिक शिशु नगरी एवं बाल मेलों में गणमान्य नागरिक बंधु, अभिभावकगण एवं मातृ शक्ति, बच्चों ने आनन्द लिया।

प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन ॥
प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं विद्या मंदिरों के प्रति सक्रियता हेतु प्रतिवर्ष प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाते है इस वर्ष प्रान्त के 4 स्थानों पर आयोजित हुए गंगाशहर, शिवगंज, रामदेवरा एवं तिंवरी में प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलनों में कुल 700 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।