विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान

विद्या भारती जोधपुर प्रान्त

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अन्तर्गत शिशु नगरी का आयोजन ॥

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत शिशु कक्षाओं का प्रभावी शिक्षण हो इसके लिए समाज एवं अभिभावकों का समर्थन प्राप्त हो तथा विद्या भारती द्वारा चलने वाली शिशुवाटिका पद्धति को निकट से देखने के लिए प्रान्त में शिशुनगरी के आयोजन की योजना बनी। 12 जिलों में 34 शिशु नगरी आयोजित हुई जिसमें 1,28,000 गांव / तहसील / शहर एवं महानगरों के अन्य विद्यालयों के भैया-बहिन, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी। इस अलौकिक शिशु नगरी एवं बाल मेलों में गणमान्य नागरिक बंधु, अभिभावकगण एवं मातृ शक्ति, बच्चों ने आनन्द लिया।

प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन ॥

प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं विद्या मंदिरों के प्रति सक्रियता हेतु प्रतिवर्ष प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाते है इस वर्ष प्रान्त के 4 स्थानों पर आयोजित हुए गंगाशहर, शिवगंज, रामदेवरा एवं तिंवरी में प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलनों में कुल 700 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

कार्यकारिणी

विद्या भारती जोधपुर प्रान्त

विद्या भारती जोधपुर प्रान्त कार्यकारिणी

क्र. नाम पता दायित्य
1 प्रो. डॉ. लालसिंहजी राजपुरोहित प्रेम गंगा, सी-43, सरस्वतीनगर, जोधपुर उपाध्यक्ष
2 श्री रंगलाल जी सालेचा 66, गुलाब नगर, खेमें का कुआं, पाल रोड़, जोधपुर उपाध्यक्ष
3 सुश्री नीलम जी पंवार पुरा मौहल्ला, जालोर उपाध्यक्ष
4 श्री रमेश जी जैन 93, महावीर नगर, पाली उपाध्यक्ष
5 श्री विजय जी मालवीय मरूधर एग्रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया, रानी, जिला पाली कोषाध्यक्ष
6 श्री जितेन्द्र जी सोनी रामद्वारा की गली, ओसियां, जिला जोधपुर सह कोषाध्यक्ष
7 श्री भैरूपालसिंह जी ग्राम कॉलर, पोस्ट गुगांव, तहसील जसवंतपुरा, जालोर सह मंत्री
8 श्री गंगाविशन जी विश्नोई बिश्नोई बास, अलाय, जिला नागौर सदस्य
9 श्री मूलचन्द जी सालेचा भगवान पैलेस अरिहन्त नगर, जसोल बालोतरा सदस्य
10 श्री कैलाश जी जोशी ब्रह्मपुरी, सिरोही सदस्य
11 श्री सतीश जी पुरोहित चौधरी कॉलोनी, बी एस मेमोरियल स्कूल के पीछे, आबूरोड़, सिरोही सदस्य
12 श्रीमती वन्दना जी तापड़िया हाई स्कूल रोड़ गायत्री मंदिर के पास, बाड़मेर सदस्य
13 श्री ओमप्रकाश जी गौड़ 22, अखे निवास, आहूजा कॉलोनी, एयरफोर्स, जोधपुर सदस्य
14 श्री ओमप्रकाश जी धामू़ 124, केशव कुंज, गली नं. 2, बलदेव नगर, माता का थान, जोधपुर सदस्य
15 श्री तुलसीराम जी पंचारिया सी-18, गुरू राजाराम नगर, भदवासिया, जोधपुर सदस्य
16 श्री कुलदीप जी रस्तोगी 48, संजय कॉलोनी, श्रीगंगानगर सदस्य
17 श्री पदमसिंह जी राठौड़ पोस्ट लौद्रवा, पोस्ट रूपसी, जिला जैसलमेर सदस्य